और बाइनरी ट्रेडिंग क्यों नहीं करनी चाहिए
What is binary trading/ बाइनरी ट्रेडिंग क्या है?
Table of Contents
1) बाइनरी ट्रेडिंग क्या है ?
2) कैसे ट्रेडिंग कर सकते हैं ?
3) कौन कोन से टाइम फ्रेम पर करना चाहिए और
4) कितना पैसा से हम ट्रेड कर सकते हैं ?
5) और एक बार में कितने रुपये तक ट्रेड ले जिससे हमें फ़ायदा हो ।
सबसे पहले आप इन पाँच पॉइंट को समझिए उसके बाद ही ट्रेड कीजिए , आगे मैं एक और इंपोर्टेंट बात भी बताऊंगा सबसे पहले हम पॉइंट नंबर एक की बात करते हैं ।
What is binary trading/ बाइनरी ट्रेडिंग क्या है?
बाइनरी ट्रेडिंग एक ऐसा डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है , जिसमे कैंडल के ऊपर ट्रेड किया जाता है ,
सबसे पहले आप ये जान ले की , बाइनरी ट्रेडिंग और फोरेक्स ट्रेडिंग दोनों अलग अलग हैं , बाक़ी इंडियन स्टॉक मार्केट तो अपना है ही ।
बायनरी ट्रेडिंग में कंप्यूटर प्रोग्राम के द्वारा बनाया गया एक ऐसा डिजिटल प्लेटफार्म होता है , जिसमे आपको आपके टाइम फ्रेम के अनुसार कैंडल दिया जाता है , इसमें भी सपोर्ट रेजिस्टेंस काम करता है , लेकिन उतना अच्छे से नहीं की आपको लगे सपोर्ट पर है तो ऊपर ही जाएगा ।लेकिन एक और बात का ध्यान रहे की इसमें liquidity नाम का कोई चीज़ नहीं होता है , fix चीज़ें ही रहती है ,
जैसे की आपने एक मिनट के टाइम फ्रेम पर ऊपर जाने के लिए पैसे लगाए , (ऊपर का मतलब है ग्रीन कैंडल ) और अगर आपका ट्रेड एक मिनट तक ग्रीन में रहेगा तो ही आपको प्रॉफिट होगा । समझने वाली बात ये है , की आपके जैसे अगर करोड़ो लोग नीचे के लिए ( मतलब की रेड कैंडल ) लगाए हैं। और डेवलपर्स ( जिसने बनाया है ये सॉफ्टवेर ] उसने उस टाइम के कैंडल को ग्रीन में बंद किया है , तो ट्रेडर्स इसमें कुछ भी नहीं कर सकते हैं ।
जैसे stock market में होता है , फोरेक्स मार्केट में होता है वैसा कुछ बाइनरी में नहीं होता है । इसमें केवल डेवलपर्स के ऊपर ही रहता है ।
मुझे लगता है आपको इतना समझ आ गया होगा , अब चलते हैं , point number २ पर
What is binary trading/ बाइनरी ट्रेडिंग क्या है?
बायनरी ट्रेडिंग कैसे कर सकते हैं ?
देखो बाइनरी ट्रेडिंग करने करने के लिए , आपको एक ब्रोकर ढूँढना पड़ेगा मार्केट में बहुत सारे ब्रोकर्स आपको मिल जाएँगे ,
जैसे Quotex, IQ Option, Olymp Trade, Binomo, इन ब्रोकर्स का नाम बताने के लिए कोई पैसे नहीं मिले हैं ,
ब्रोकर चुनने के बाद इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर अपना पूरा डेटा फ़ील करें, थोड़ी देर में आप वेरीफाई हो जाएँगे ।
इसके बाद आप किस एसेट्स पर ट्रेड करेंगे वो चुनें जैसे ( stocks पर , क्रंसी पर कमोडिटीज पर , या इंडेक्स पर , ) इनमें से किसी एक को choose कर के
अपने टाइम फ्रेम को सेट कर ले की आपको एक मिनट तक अपने ट्रेड को रखना है , या कम ,या ज़्यादा , टाइम तक , अपने हिसाब से choose करें ।
इतना सब करने के बाद आप कितना रुपए एक बार में लगाना चाहते हैं , वो रख लें ।
अगर आपको लगता है , की कैंडल ग्रीन में आपके टाइम फ्रेम तक रहेगा तो आप अप साइड के लिए लगा सकते हैं , और वैसे ही आपको लगता है की , आपके टाइम फ्रेम के हिसाब से कैंडल रेड में बंद होगा तो आप डाउन साइड में लगा सकते हैं ।
अब आप अपने ट्रेड लगा दिया तो अपने टाइम फ्रेम को एंड होने का इंतज़ार करें , अगर आपके हिसाब से ट्रेड सही हुआ तो आपका पैसा लगभग डबल नहीं तो पूरा पैसा गया और मुबारक हो आप लॉस कर चुके हैं ।
नीचे इसमें ट्रेड ना करें ये भी बताऊंगा अपने expriance के साथ की में जब कर रहा था , तो मुझे क्या प्रॉब्लम हुआ था ।
What is binary trading/ बाइनरी ट्रेडिंग क्या है?
What is binary trading/ बाइनरी ट्रेडिंग क्या है?
3) कौन कोन से टाइम फ्रेम पर ट्रेड करना चाहिए और
बाइनरी ट्रेडिंग में आपके टाइम फ्रेम के ऊपर कुछ नहीं होता और कुछ कुछ होता भी है , अगर आप डेमो में अपने एक मिनट के टाइम फ्रेम पर स्ट्रेटेजी बनाया है तो , वो आपके लिए अच्छा होगा ।
टाइम फ्रेम का आपके एक्सपीरियंस और आपके स्ट्रेटेजी और आपके प्रैक्टिस के ऊपर डिपेंड करता हैं , शुरू में आप डेमो में serious ट्रेड करें और ऐसा सोच कर के करें की मेरा पैसा लगा होता तो , क्या में इतना नुकसान सह पाता ,
डेमो के पैसे से सबसे पहले आप एक टाइम फ्रेम को चुनें और एक महीने से लेकर तीन महीने तक प्रैक्टिस ट्रेड करें , धीरे धीरे आपको खुदबखुद समझ आने लगेगा और छह महीने के प्रैक्टिस करते करते अपनी स्ट्रेटिजी बना लेनी है , फिर अपने पैसा का ट्रेड करें ,
तो मेन बात ये है की तुम किस टाइम फ्रेम पर प्रैक्टिस किए हो बिना प्रैक्टिस के आपका लॉस ही होगा और सभी करते हैं , लालच की वजह से ।
What is binary trading/ बाइनरी ट्रेडिंग क्या है?
4) कितना पैसा से हम ट्रेड कर सकते हैं ?
देखा जाए तो लगभग जितने भी ब्रोकर्स हैं , उनमें दस डॉलर से आप डिपॉजिट कर सकते हैं और एक ट्रेड कम से कम आप एक डॉलर का ले सकते हैं ।
बाइनरी ट्रेडिंग क्यो नहीं करनी चाहिए ?
तो देखो बाइनरी ट्रेडिंग लगभग में छह महीना किया , कोटेक्स ऐप में लेकिन एक दिन इनका आप का सर्वर चला गया ।और मेरे अकाउंट में जितने भी पैसे थे जैसे में इंडियन रूपाये में दो लाख से ज़्यादा थे ।
जब सर्वर डाउन होने के बाद खुला तो उसमे मेरे पैसे नहीं थे और जब में इनके टीम से बात किया तो वे साफ़ साफ़ बोले की हम तो पहले ही अपने terms or conditions में पहले से बोल रखा है की हमारे वेबसाइट या ऐप का सर्वर चला जाता है , तो उसके पैसे हम काट लेंगे ।
इनका terms और conditions पढ़ा तो , इतना लंबा चौड़ा लिखा है , की क्या बोले । उन्होंने मेरे एक लाख डिपॉजिट पैसे तक नहीं दिए ।
इसलिए आप बाइनरी ट्रेडिंग में मत पड़े ।
अब मैं इसमें पुलिस केस भी नहीं कर सकता क्योंकि ये इलीगल है इंडिया में ।तो इस बात को ध्यान रखें ।
और इंडियन स्टॉक मार्केट को सीखे इसमें अगर ब्रोकर की गलती होती है । तो आप SEBI को complaint कर सकते हैं ।और कार्यवाही भी होती है ।
Binary options trading is a type of financial trading where you predict the price movement of an asset within a specified time frame. It shows that an investor can make a clear prediction about the price of a specific product for a specific period of time, which can then result in a successful trade with a specific payout. This process is based on choosing a “Call” or “Put” option, which includes the investor’s preferences and specifications.
Call and Put Options:
Call Option: When an investor believes that the price of a specific asset will increase by the expiration time, they can buy a Call option.
Put Option: When an investor believes that the price of a specific asset will decrease by the expiration time, they can buy a Put option.
Steps to Trade:
Choose a Broker: First, choose a reputable binary options broker, such as IQ Option, Olymp Trade, Binomo, etc.
Open an Account: Go to the broker’s website and open an account. Complete your basic information and verification process.
Select an Asset: Choose an asset (stocks, currencies, commodities, indices, etc.) to trade.
Choose Expiry Time: Choose the time limit for the trade. This time frame can range from a few minutes to a few hours.
Determine Amount: Decide how much amount you want to invest.
Make a Prediction:
- Choose a “Buy” or “Sell” option based on your prediction and place the trade.
Place the Trade:
- Choose a “Buy” or “Sell” option based on your prediction and place the trade.
Wait for Expiry:
- Now you have to wait for the expiration time.
- If your prediction is correct, you will receive a fixed amount, if wrong, you may incur losses.
Tips:
- Education: Understand the concepts and strategies of binary options trading.
- Practice Account: Practice in a demo account before trading with real money.
- Risk Management: Never invest more than you can afford to lose.
- Market Analysis: Analyze the performance of the asset and market trends.
- Discipline: Follow your trading plan and avoid impulsive decisions.
Binary options trading is highly risky, so it’s important to understand all risks and terms before investing. Research thoroughly before engaging in financial activities and only invest when you have experience.