Share Market Me Option Chain Kya Hota Hai ?

Share Market Me Option Chain Kya Hota Hai ?

अगर आप ट्रेडिंग करते हैं या अभी अभी शुरू किए हैं तो आपको ऑप्शन चैन के बारे में जानना बहुत ज़रूरी है क्योंकि आप जब तक ऑप्शन चैन के बारे में नहीं जानेगे तब तक आप स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग में लॉस करेंगे क्योंकि , ऑप्शन चैन आप पढ़ना सिख गये तो आपको पता लग जाएगा की मार्केट किधर जाएगी , नमस्कार में बृजेश आपको इस लेख के द्वारा ऑप्शन चैन की पूरी डिटेल आसान शब्दों में समझाऊँगा तो इस लेख को ध्यान से पढ़े ।। और पोस्ट अच्छी लगे तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय ज़रूर साझा करें ।। 

Share Market Me Option Chain Kya Hota Hai ?

जीतने भी बड़े और सफल ट्रेडर है , वे सभी ऑप्शन चैन को स्टॉक मार्केट का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा मानते हैं क्योंकि 

ऑप्शन चैन की मदद से उनको पता चलता है कि मार्केट किधर मूव करे , या आगे कैसा मार्केट होगा और एक अच्छा पैसा कमाते हैं , शुरू में आपको ऑप्शन चैन उतना समूह नहीं आएगालेकिन आप जितना ज़्यादा ऑप्शन चैन के बारे पढ़ेंगे समझेंगे उतना ही , और एक दिन आप एक सफल ट्रेडर बनेंगे 

आज के इस लेख में हम आपको ऑप्शन चैन क्या है? कैसे काम करता है , और इसको रीड कैसे करते हैं पूरी डिटेल में समझेंगे ।।

Table of Contents

ऑप्शन चैन क्या होता है ?

अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग करते हैं तो ऑप्शन चैन आपके लिये एक एक बहुत ही अच्छा मार्केट का deta देने वाला और आपको प्रॉफिटेबल बनाने वाला है , 

इसमें फ्यूचर एंड ऑप्शन और स्टॉक की आगे की काल और पुट की महत्वपूर्ण डाटा होती है , जैसे :- इंटरेस्ट(Oi), Volume, इंप्लाइड वॉलेटिलिटी (IV),लास्ट ट्रेड प्राइस (Ltp), Bid, Ask, Ask Quantity आदि।

शुरुवात में आपको ऑप्शन चैन को समझना थोड़ा मुश्किल लगेगा लेकिन कुछ दिनों तक आप practice करेंगे तो आसानी से समझने लगेंगे 

ऑप्शन चेन के डाटा को समझने के लिए निचे कुछ तरीके बताए हुए है उन्हे समझिए

Share Market Me Option Chain Kya Hota Hai ?

Share Market Me Option Chain Kya Hota Hai ?

  • ऑप्शन चैन डाटा देखने के liye आप google पर जाकर। आप nse india option chain सर्च कीजिए आपको पहले number पर nse इंडिया की ऑफिसियल website मिल जाएगी आपको शुरू में ही दिखेगा option chain (Equity derivative) उसी पर क्लिक करना हैं , 
  •  
Share Market Me Option Chain Kya Hota Hai ?
  • इस तरह का आपको page खुलेगा आपको सबसे पहले market data पर क्लिक कर lena है , 
  • उसके बाद आपको चार कैटेगरी दिख रहा होगा equity stock,  currency,  interest rates , commodities , 
  • in चारों में ट्रेडिंग hota है तो aap स्टॉक में trading karte होगे तो is फोटो पर में नीला wale टिक लगा है , क्योंकि me स्टॉक पे ट्रेड करता ही तो मेरा टिक usi पर लगा है , 
  • uske बाद आपको आप jis भी इंडेक्स me ट्रेड करते हो वह सेलेक्ट karna होगा जैसे  मैंने nifty में सेलेक्ट किया ही , फिर आप ट्रेड करते हो तो expry आपको pta hoga उस expry को select कर lena है तो आपके सामने kuchh ऐसा दिखाई देगा ।

Share Market Me Option Chain Kya Hota Hai ?

Share Market Me Option Chain Kya Hota Hai ?

इस तरीके से आप किसी भी स्टॉक या इंडेक्स जैसे निफ्टी, बैंक निफ्टी, फिन निफ्टी, का ऑप्शन चैन डाटा देख सकते है। अब बात करते है ऑप्शन चैन को आसानी से कैसे समझे।

ऑप्शन चैन को समझे कैसे ? आसान तरीक़ा

ऑप्शन चैन दो शब्दों से मिलकर बना है , ऑप्शन और चैन , इसके अंदर option में call और put आते हैं , और इसका जो डेटा होता है , वह एक चैन के रूप में होता है , इसलिए इसे ऑप्शन चैन कहते है ।।

ऑप्शन ट्रेडिंग में आप कॉल या पुट किसी भी ऑप्शंस में ट्रेड लेते है उनमें आपको बहुत सारे स्ट्राइक प्राइस दिखाई देते होंगे और स्ट्राइक प्राइस के लेफ्ट साइड में कॉल का डाटा होता है और राइट साइड में पुट का डाटा होता है। मुझे मालूम है आपको समझ नही आया होगा चलिए एक उदाहरण से समझते है,

(जैसे आपको लगता है मार्केट ऊपर जाएगी तो आप कॉल ऑप्शन लेते होंगे , वैसे ही मार्केट नीचे जाएगी तो आप पुट ऑप्शन लेते होंगे , यह ऑप्शन बाइंग का बता रहा हूँ , ऑप्शन सेलिंग में इसका उल्टा होता है , जैसे आपको लगता है की मार्केट नीचे जाएगी तो आप काल ऑप्शन सेल करेंगे और मार्केट ऊपर जायेगी तो आप पुट ऑप्शन सेल करेंगे ,) 

ऑप्शन चैन के डाटा को देख कर हम क्या क्या पता कर सकते हैं,?

Share Market Me Option Chain Kya Hota Hai ?

Share Market Me Option Chain Kya Hota Hai ?

  • सपोर्ट यानी मार्केट कहां तक ऊपर जायेगा और रेसिस्टेंस यानी मार्केट कहां तक नीचे गिरेगा। इसके साथ ही ऑप्शन चैन के डाटा को देखकर ये भी पता लगता है की इस स्ट्राइक प्राइस को कितने लोगो ने खरीद रखा है और उसका प्राइस कितना है और उसका ओपन इंटरेस्ट कितना है ये सब पता चलता है।

  • ऑप्शन चैन के डाटा को देखकर सपोर्ट और रेसिस्टेंस कैसे पता करते हैं इसके बारे में नीचे विस्तार से बताया है।

  • अगर कॉल और पुट दोनो साइड के एक ही स्ट्राइक प्राइस के ओपन इंटरेस्ट ज्यादा है तो मार्केट कहीं नहीं जायेगा कंसोलिडेट करेगा फिर आपको थोड़ा इंतजार करना है।और किसी एक साइड को मूव होने dena है ।

    • एक बात का विशेष ध्यान रखें आपको एटीएम के सबसे नजदीक वाले स्ट्राइक प्राइस के ओपन इंटरेस्ट को देखकर ही काम करना है ज्यादा दूर के नही।

ऑप्शन चैन एनालिसिस क्या होता है ?

किसी भी स्ट्राइक प्राइस को एनालिसिस करना ही ऑप्शन चैन एनालिसिस कहलाता है ऑप्शन चैन को एनालिसिस करने के लिए आपको कई स्ट्राइक प्राइस के डाटा को ध्यान से देखना होता है ये डाटा हर 3 मिनट में चेंज होता है।इसे ध्यान ज़रूर दें ,

निष्कर्ष

मैने बहुत ही सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की आशा है आज आपने कुछ नया सिखा होगा अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से मुझसे पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top