How to do algo trading in zerodha

How to do algo trading in zerodha

How to do algo trading in zerodha
How to do algo trading in zerodha

हेलो दोस्तों आप स्टॉक मार्केट ने ट्रेडिंग करते हैं तो आपने ये ज़रूर सुना ही होगा की आल्गो ट्रेडिंग के बारे में क्योंकि आज सब के ज़ुबान पर एक ही वर्ड्स आता है कि आल्सो ट्रेडिंग करो लेकिन , अलगो ट्रेडिंग के बारे में सब पूरी डिटेल नहीं बताते की कैसे करें और क्यों ज़रूरी है , तो आज इस लेख से आपको एल्गो ट्रेडिंग के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी !!

Table of Contents

एल्गो ट्रेडिंग क्या है ? What is algo trading

एल्गो ट्रेडिंग को सिंपल और आसान भाषा में समझे , 

एल्गो ट्रेडिंग एक ऐसा कंप्यूटर प्रोग्राम हैं जिसमें आप अपनी स्टार्टिजी को कमांड में लगा कर छोड़ सकते हो और आपको पूरे टाइम कंप्यूटर के सामने नहीं रहना पड़ेगा और बार बार ख़रीदने बेचने का झंझट से छुटकारा पा सकते हैं ,

आजकल इण्डियन स्टॉक मार्केट में स्पाइक इतना आने लगा है कि एक सेकंड में आपके प्रॉफिट को लॉस में बादल देता हैं तो उसी के लिये एल्गो ट्रेडिंग काम करता है आप उसे एक टारगेट दे कर और स्टॉपलॉस लगा कर छोड़ सकते हैं आराम से

एल्गो ट्रेडिंग को वही लोग करते हैं जो बड़े बड़े क्वांटिटी में ट्रेड करते हैं और ज़्यादातार ऑप्शन  सेलर ही use करते हैं  क्योंकि वो हेजडिंग भी किए रहते हैं तो पोजीशन को काटने के लिये  क्योंकि जब सेलर सेल करता है तो बड़े पैसे से करता है , तो नुक़सान भी कुछ ही सेकंड में ज़्यादा होने का चांस रहता है 

एल्गो ट्रेडिंग में आपको ख़ुद की स्ट्रेटेजी को बनाना पड़ता है , बहुत से लोगो को लगता है की एल्गो ट्रेडिंग करने वालो को एल्गो बाइ और सेल करने को बताता तो ऐसा कुछ भी नहीं है , वो आपकी बनायी हुई स्ट्रेटेजी को फॉलो करता है , 

मुझे लगता है मैंने आपको एल्गो ट्रेडिंग को आसान भाषा में samjha  दिया तो चलिए अब में बताता हूँ की आप ज़ीरोधा ऐप में एल्गो ट्रेडिंग का सेटअप कैसे कर सकते हैं !!

How to do algo trading in zerodha
How to do algo trading in zerodha
How to do algo trading in zerodha

ज़ीरोधा ब्रोकर ऐप में एल्गोट्रेडिंग कैसे करें ?

ज़ीरोधा ब्रोकर के साथ एल्गोट्राडिंग करने के लिये आपको इन सभी चीज़ों को करना पड़ेगा !

1 ज़ीरोधा में खाता खोले : सबसे पहले आपको ज़ीरोधा में खाता खोलना होगा आप या तो उनकी वेबसाइट पर जा कर खोल सकते हैं , या उनके किसी शाखा में जाकर खुलवा सकते हैं आज के जमाने में आप ख़ुद ही वेबसाइट पर जा कर खोल सकते हैं ।

2 सही प्लेटफार्म को चुने : ज़ीरोधा एल्गोट्रेडिंग करने के लिए दो तरह के डिमैट अकाउंट खोलता है , पहला है ज़ीरोधा पाई और दूसरा ज़ीरोधा काइट , ज़ीरोधा पाई एक कंप्यूटर आधारित प्लेटफार्म है , और ज़ीरोधा काइट वेब आधारित प्लेटफार्म है तो आपको जिसकी ज़रूरत हो उसे ही खुलवाना 

3 कोडिंग की कुछ मूल चीज़े सीखे : एल्गोट्रेडिंग करने के लिए आपको थोड़ी कोडिंग करने आना ज़रूरी है जैसे  zerodha python , C++ और Java क्योंकि इन्ही भाषाओं में कोडिंग होती है , अगर आपको नहीं भी आता है तो आप इसे किसी अच्छे डेवोप्लेपर से जा कर बनवा भी सकते हैं । 

4 एपीआई से अपने खुद को परिचित करायें : जीरोधा आपके कोड को उनके ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए एपीआई (एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) प्रदान करता है। आपको यह समझना होगा कि ये एपीआई कैसे काम करते हैं और इसका अच्छे से  उपयोग कैसे करें।

5 अपनी ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी को इनक्रीज़ करे : आपको जब कोडिंग और एपीआई समझ आ जाये तो आपके ट्रेडिंग स्टेटीजी को अच्छा करे क्योंकि जब आप अपने कोडिंग में अपनी स्टेटीजी के कोड के डालेंगे तो वह अच्छे से आपके दिये कमांड को फॉलो करे ,  और आपके ट्रेड को बाइ और सेल करे । 

6 अपने स्ट्रेटेजी का बैकटेस्ट ज़रूर करे : लाइव मार्केट में ट्रेड करने से पहले अपने स्ट्रेटेजी को बैकटेस्ट ज़रूर करे ताकि कोई परेशानी हो तो उसे आप,सुधार कर सके और आपको कोई नुक़सान ना हो ,

7 जब अपनी स्ट्रेटेजी से आपको लगे की ये प्रॉपर सही तरीक़े से वर्क कर रहा है और पूरी तरीक़े से लगे तभी इसे लाइव मार्केट में काम करे , 

How to do algo trading in zerodha

एल्गोट्रेडिंग के फ़ायदे और नुक़सान !!

एल्गोट्राडिंग के फ़ायदे और नुक़सान क्या क्या हैं इससे हमे क्या क्या फ़ायदे और क्या क्या नुक़सान हो सकते हैं 

How to do algo trading in zerodha

एल्गोट्रेडिंग के फ़ायदे

Algo trading के फायदे ये है की आपको दिनभर खुद सिस्टम के सामने नही बैठना पड़ता है।।। Algo सॉफ्टवेयर मार्केट के मूवमेंट के हिसाब से आपके अकाउंट में ट्रेड लेता है।।

दूसरा फायदा ये है की इसमें इंसानों जैसा इमोशन नहीं होता है, तो प्रॉपर स्टॉपलॉस और टारगेट के साथ काम करता है।।।

एल्गोट्रेडिंग के नुक़सान

एल्गो ट्रेडिंग एक ऑटोमैटिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म होता है। यह आपके द्वारा पहले से ही फिक्स किए गए नियमों या आदेशों पर कार्य करता है।

परंतु आज के समय में इसको सीखना अपने आप में थोड़ा चुनौतीपूर्ण है।

और दूसरी बात यह है की एल्गो के नाम पर मार्केट में बहुत स्कैम चल रहे हैं।

तो अगर आप ट्रेडिंग करना ही चाहते हैं और पैसे कमाना ही चाहते हैं तो एल्गो या अन्य तरह की ऑटोमैटिक चीजों से बचें ये चीजे केवल डेवलपर को फायदा पहुंचाने के लिए बनाई गई हैं

आपका इन चीजों से कुछ फायदा नहीं होने वाला। अगर सभी लोग एल्गो से पैसे कमाने लगेंगे तो फिर तो किसी को लॉस होगा ही नहीं। और ये तो आप भी जानते हैं की सभी को प्रॉफिट हो ऐसा संभव नहीं है।

1 इनकी एक्यूरेसी बहुत कम होती है।

2 कभी अगर सॉफ्टवेयर में टेक्निकल इश्यू आ जाने से आपकी पूरी कैपिटल भी एक दिन में खत्म हो सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top