शून्य ब्रोकरेज चार्ज ट्रेडिंग एप्प , zero brokerage trading app for India ,
हेलो दोस्तों आज का हमारा यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक पर है , आप में से जो भी ट्रेडर्स इन्वेस्टर्स स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करता है , और बार बार ट्रेड करने से आपको बहुत ज़्यादा ब्रोकरेज देना पड़ता है , आपके कमाई से ज़्यादा आपको ब्रोकरेज पे करना पड़ता है , और लास्ट में आपके प्रॉफिट से ज़्यादा का ब्रोकरेज लग जाता है , और आप परेशान हैं की ,
कोई अच्छा फ्री का ब्रोकर मिल जाए जिस ऐप को इस्तेमा कर के मैं अपने ब्रोकरेज बचा कर अधिक पैसा कमा सकू , तो आप टेंशन मत लीजिए आज के इस पोस्ट के द्वारा आपको ऐसे कुछ फ्री ब्रोकरेज वाले ब्रोकर का नेम बताऊंगा , जिसे आप इस्तेमाल कर के , अपने प्रॉफिट को और बढ़ा सकते हैं , तो सबसे पहले आप को एक बात बता दूँ की ,
अगर आप स्टॉक मार्केट में नए हैं और आप बिना सीखे ट्रेड करने जा रहने हैं , तो आपको नुकसान होने वाला है , क्यूंकि बिना सीखे किसी काम को करना बहुत ख़तरनाक होता है , आप बिना पढ़े अगर एग्जाम देने जाएँगे तो आप पास भी नहीं होंगे उसी तरह ट्रेडिंग को बिना सीखे करेंगे तो आपको लॉस ही होगा ,
सबसे पहले आप सीखिए उसके बाद ही ट्रेडिंग कीजिए आप हमारे इस वेबसाइट के माध्यम से सीख सकते हैं या आप हमारे यूट्यूब चैनल पर जा कर भी नए तरीके से फ्री में सीख सकते हैं , हमारे चैनल का नाम है , bcapitalpro
यूट्यूब में सर्च करके शुरू से सीखें और इन फ्री ब्रोकरेज वाले ऐप को यूज करें ,
Zero brokerage trading app for options trading in India
Shoonya(शून्य)
shoonya app जिसकी कंपनी Finvasia है जो की बिलकुल भी कुछ भी पैसे चार्ज नहीं करता है । और न ही अकाउंट ओपन चार्ज लेता है , लेकिन यह ऐप कुछ reviewer का कहना है कि थोड़ा slow काम करता हैं,
- brokerage :- NSE , BSE , MCX, NCDEX, OPTION ट्रेडिंग और INTRADAY ट्रेडिंग , Delivery ट्रेड पर शून्य रुपए चार्ज करता है,
- Account opening charge :- zero ट्रेडिंग एंड demat account opening एंड AMC charges
- Call एंड ट्रेड fees :- zero charges करता है , चाहे आप कितनी भी ट्रेड ले लो ,
- Clearing Fees :- आप इस ऐप में कितनी भी ट्रेड करलो। कुछ भी पैसे नहीं लगेंगे वैसे इस ऐप में थोड़ा delay feel ज़रूर होगा आपको , अगर आप ज़्यादा ही ट्रेड करते हैं तो यह आपके लिये बहुत अच्छा है ।।
Zero brokerage trading app for options trading in India
Table of Contents
Zero brokerage trading app for options trading in India
2) Kotak neo
इस ऐप में भी आपको अभी के समय पर कोई भी चार्जेस नहीं देना होगा , लेकिन आगे चलकर हो सकता है , की इसमें ब्रोकरेज लगाएं जाए , क्यूंकि इस ऐप का इंटरफ़ेस , और सारी चीज़ें फ्री के जैसा नहीं है ,ऑर्डर भी सही टाइम एंट्री एग्जिट लगता है , फ़िलहाल यह अभी एकदम फ्री ब्रोकरेज ऐप है ।
3). Mstock
इस ब्रोकर से अकाउंट open करने के लिए आपको फर्स्ट में कुछ पैसे देने पड़ते हैं ,
लेकिन उसके बाद आपको एक रूपय भी देने नहीं पड़ेंगे ,
इसमें आप शुरू में २४१४ रुपए दे देंगे उसके बाद आपको lifetime के लिए फ्री ट्रेडिंग , स्टॉक्स पे ऑर्डर लगा सकते हैं , जिसके आपको कोई भी चार्ज नहीं देनेपड़ेंगे , आप चाहे दिन में कितने भी ऑर्डर लगाये ,
अगर आपको option trading करते हैं तो ये ऐप आपके बहुत फ़ायदेमंद का होगा
Zero brokerage trading app for options trading in India
यहाँ आपको कुछ और ट्रेडिंग के ऐप हैं , लेकिन इनमें आपको कुछ brokerage देने पड़ेंगे लेकिन ये काम अच्छे से करते हैं ,
1. Zerodha trading account
- इसमें खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले आपको 200 रुपए देने होंगे उसके बाद आप हर एक ट्रेड ऑर्डर में बीस रुपए देने होंगे , जैसे की आप निफ्टी फिफ्टी का एक लॉट ख़रीदते हैं , और उसे बेचते हैं , तो आपको चालीस रुपए का चार्ज लगेगा , आप अगर बहुत ज़्यादा लॉट्स के साथ ऑर्डर करेंगे मतलब की ट्रेड करेंगे तो आपको और ज़्यादा ही ब्रोकरेज देना होगा ,।
2. Upstox trading account
- इस ब्रोकर में ट्रेड करने के आपके बहुत सारे फायदे है। पहला यह है की अकाउंट मेंटेनेंस चार्ज नहीं लगता और हर छोटी छोटी ऑर्डर पर बीस रुपए का चार्ज करती है , लेकिन इसमें प्रीमियम में कोई आगे पीछे नहीं किया जाता है , इसका इंटरफ़ेस भी अच्छा है ,
3. Angel Broking trading account
- इस ब्रोकर के साथ भी आपको अकाउंट खोलने के कोई पैसे नहीं लगते हैं , लेकिन अकाउंट मैनटेंस चार्जेस लगते हैं , आप इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं , हालाकि इसके भी बाकी के जैसे ही हैं , हर छोटे ऑर्डर पर बीस रूपरे का चार्ज करते हैं ,
4. Dhan trading account
- इस ऐप में आपको कोई अकाउंट ओपनिंग चार्जेस नहीं लगता और ना ही कोई अकाउंट मेंटेनेंस चार्जेस लगता है , यह ब्रोकर भी छोटे ट्रेड ऑर्डर का ब्रोकरेज बीस रुपए चार्ज करती है , और इसके फायदे भी बहुत सारे हैं जैसे इस ऐप में अकाउंट बनाने के बाद ट्रेडिंग व्यू पर चार्ट देखते हुए ऑर्डर एक्सीक्यूट कर सकते हैं अपने अनुसार साल ट्रेल सकते हैं और भी बहुत सारे फायदे हैं ,
5. Groww
- इस ऐप में भी कोई डैमेट अकाउंट ओपनिंग चार्जेस नहीं लगते हैं , और अकाउंट मेंटेंस चार्ज भी नहीं लगता है , लेकिन इसका ब्रोकरेज थोड़ा ज़्यादा है , और प्रीमियम का भी हेरा फ़ेरी रहता है , बाक़ी आप न्यू यूजर हैं तो आपके के लिए सबसे अच्छा ऐप है क्यूंकि इसका इंटरफ़ेस एकदम सरल ,और सिंपल हैं , आपको इस ऐप में म्यूच्यूअल फण्ड का भी ऑप्शन है , बाक़ी ज़्यादा जानकारी के लिए इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर चके कर सकते है ।
Zero brokerage trading app for options trading in India
किसी भी स्टॉक या फ्यूचर ऑप्शन में ट्रेड करने के लिए पहले सीखे या किसी अच्छे सलाहकार से सलाह लेकर ही करे नहीं तो आपको बहुत भारी नुक़सान हो सकता है ,
first learn then earn
अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा या हमसे कुछ गलती हुआ है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव दे सकते हैं हम आपके कमेंट को ज़रूर ध्यान देंगे धन्यवाद